FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)
प्रश्न: श्याम बेनेगल के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. उनका जन्म हैदराबाद में हुआ था।
2. उन्होंने दादा साहब फाल्के पुरस्कार भी जीता।
3. उनकी पहली डॉक्यूमेंट्री फिल्म गुजराती में ‘घेर बैठा गंगा’ थी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यन को भारत के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
2. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्न: किस देश में शोधकर्ताओं ने बटागाइका क्रेटर के पिघलते हुए पर्माफ्रॉस्ट में 50,000 से अधिक वर्ष पुराने एक किशोर मैमथ के अच्छी तरह से संरक्षित अवशेषों की खोज की?
(a) नॉर्वे
(b) स्वीडन
(c) आइसलैंड
(d) रूस
उत्तर (d)
प्रश्न: डोनाल्ड ट्रम्प के नए प्रशासन के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही से सुमेलित नहीं है?
(a) श्रीराम कृष्णन: व्हाइट हाउस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए नीति सलाहकार
(b) काश पटेल: FBI के निदेशक
(c) विवेक रामास्वामी: अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) में नियुक्ति
(d) हरमीत के. ढिल्लों: अमेरिकी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के निदेशक
उत्तर (d)
प्रश्न: हाल ही में, डोनाल्ड ट्रम्प ने पनामा नहर पर अमेरिका के कब्जे की धमकी दी। पनामा नहर किनको जोड़ती है?
(a) अटलांटिक महासागर को प्रशांत महासागर से
(b) भूमध्य सागर को लाल सागर से
(c) आयोनियन सागर को एजियन सागर से
(d) हिंद महासागर को प्रशांत महासागर से
उत्तर (a)
प्रश्न: ‘नो-डिटेंशन पॉलिसी’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. केंद्र सरकार ने स्कूलों में कक्षा 5 और 8 के लिए ‘नो-डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया है।
2. केंद्र सरकार ने केंद्र और राज्यों द्वारा संचालित सभी स्कूलों के लिए ‘नो-डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: ‘400 मिलियन ड्रीम्स!’ शीर्षक वाली रिपोर्ट के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे नीति आयोग द्वारा जारी किया गया।
2. यह रिपोर्ट घरेलू प्रवासन के बारे में है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्न: साहित्य अकादमी पुरस्कार 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. गगन गिल ने हिंदी भाषा में पुरस्कार जीता।
2. ईस्टरिन कीर ने अपनी अंग्रेजी पुस्तक के लिए पुरस्कार जीता।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (c)
प्रश्न: ‘आई हैव द स्ट्रीट्स: ए कुट्टी क्रिकेट स्टोरी’ किस क्रिकेटर का संस्मरण है?
(a) राहुल द्रविड़
(b) वीवीएस लक्ष्मण
(c) आर अश्विन
(d) के श्रीकांत
उत्तर (c)
प्रश्न: यूथ को:लैब के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह नीति आयोग और यूनेस्को की एक पहल है।
2. 2024-2025 के लिए यूथ को:लैब प्रोग्राम यूथ को:लैब का सातवाँ संस्करण है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्न: वॉल स्ट्रीट जर्नल ने किस राज्य को “2025 के लिए जाने-माने वैश्विक गंतव्यों” में से एक के रूप में मान्यता दी है?
(a) तमिलनाडु
(b) ओडिशा
(c) केरल
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर (d)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES