FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)
प्रश्न: जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) के पक्षकारों का 29वां सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?
(a) पेरिस, फ्रांस
(b) सैंटियागो, चिली
(c) रियो डी जनेरियो, ब्राजील
(d) बाकू, अजरबैजान
उत्तर (d)
प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (ICA) वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह अहमदाबाद में आयोजित किया गया।
2. यह अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन के 130 साल के लंबे इतिहास में पहली बार भारत में आयोजित किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्न: किस आदिवासी समुदाय ने होजागिरी दिवस पर अवकाश घोषित करने की मांग की है?
(a) हाजोंग
(b) रियांग
(c) खासी
(d) देवरी
उत्तर (b)
प्रश्न: ग्लोबल मैचमेकिंग प्लेटफॉर्म (GMP) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे बाकू में लॉन्च किया गया।
2. इसका उद्देश्य डीकार्बोनाइजेशन में तेजी लाना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्न: 2025 के लिए वैश्विक अपील (Global Appeal for 2025) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह शरणार्थियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए 10 बिलियन डॉलर की अपील है।
2. इसे G20 के लिए लॉन्च किया गया था।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: अल्पसंख्यक उत्थान के लिए डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर वैश्विक शांति पुरस्कार 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदान किया गया।
2. यह यूनेस्को द्वारा प्रदान किया गया।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: COP29 में अपनाए गए जलवायु वित्त पर नए सामूहिक परिमाणित लक्ष्य (New Collective Quantified Goal) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. विकसित देशों ने 2035 तक सालाना 300 बिलियन अमरीकी डालर देने की प्रतिबद्धता जताई है।
2. भारत ने इस नए समझौता का समर्थन और स्वागत किया है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. 6वीं आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौता (AITIGA ) संयुक्त समिति की बैठक बैंकॉक में आयोजित की गई।
2. एक समूह के रूप में आसियान की भारत के वैश्विक व्यापार में लगभग 11% हिस्सेदारी है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्नः किस राज्य के नरसापुर क्रोशिया लेस शिल्प को भौगोलिक संकेतक (GI) रजिस्ट्री टैग प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) ओडिशा
उत्तर (c)
प्रश्न: नई चेतना 3.0 पहल के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसका आयोजन दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) द्वारा किया गया।
2. यह लैंगिक हिंसा के विरुद्ध एक अभियान है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्न: हाल ही में, सर्वोच्च न्यायालय ने किस संशोधन के माध्यम से संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष’ को शामिल करने को बरकरार रखा?
(a) 36वां संविधान संशोधन
(b) 38वां संविधान संशोधन
(c) 42वां संविधान संशोधन
(d) 44वां संविधान संशोधन
उत्तर (c)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES