ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान सोशल स्टॉक एक्सचेंज (SSE) पर सूचीबद्ध होने वाली पहली इकाई बन गई?
(a) अक्षय पात्र फाउंडेशन
(b) स्माइल फाउंडेशन
(c) उन्नति फाउंडेशन
(d) हेल्पएज इंडिया
उत्तर (c)
प्रश्नः 14 दिसंबर 2023 को किस शहर के कार्यक्रम ‘माता-पिता द्वारा अपने बच्चे को कहानी सुनाने’ को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है?
(a) पुणे
(b) कोझिकोड
(c) नई दिल्ली
(d) मदुरै
उत्तर (a)
प्रश्नः डॉ. मोहन यादव किस राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है?
(a) राजस्थान
(b) मध्यप्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) तेलंगाना
उत्तर (b)
प्रश्नः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बारे में कौन सा कथन सही है?
(a) वह छत्तीसगढ़ के दूसरे मुख्यमंत्री हैं।
(b) वह छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री हैं।
(c) वह छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री हैं।
(d) वह छत्तीसगढ़ के पांचवें मुख्यमंत्री हैं।
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः दिसंबर 2023 में निम्नलिखित में से किसने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली?
(a) मल्लू भट्टी विक्रमार्क
(b) के. वी. रमण रेड्डी
(c) वी. प्रशांत रेड्डी
(d) ए रेवंत रेड्डी
उत्तर (d)
प्रश्नः किस देश ने 14 दिसंबर 2023 को “शहीद बुद्धिजीवी दिवस” मनाया?
(a) नेपाल
(b) श्रीलंका
(c) बांग्लादेश
(d) यूनाइटेड किंगडम
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस संगठन ने सड़क सुरक्षा पर वैश्विक स्थिति रिपोर्ट 2023 जारी की?
(a) अंतर्राष्ट्रीय सड़क परिवहन संघ
(b) विश्व बैंक
(c) विश्व आर्थिक मंच
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन
उत्तर (d)
प्रश्नः शिक्षा के लिए रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री का न्योहोम पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ?
(a) अर्णब भट्टाचार्य
(b) के. सुब्रमण्यम
(c) दीपा चारी
(d) सविता लडागे
उत्तर (d)
प्रश्नः भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने एक्टोसाइट (AKTOCYTE) को निम्नलिखित में से किस बीमारी के मरीज लिए मंजूरी दी है?
(a) टीबी रोगी
(b) कैंसर रोगी
(c) एड्स रोगी
(d) मधुमेह रोगी
उत्तर (b)
प्रश्नः हाल ही में डोनाल्ड टस्क ने किस देश के नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली?
(a) नीदरलैंड
(b) पोलैंड
(c) स्वीडन
(d) नॉर्वे
उत्तर (b)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251