FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)
प्रश्न: “पोलारिस डॉन मिशन” के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च किया गया।
2. इस मिशन के दौरान पहली बार प्राइवेट स्पेसवॉक संपन्न किया गया।
3. इसके क्रू कैप्सूल का नाम रेजिलिएंस था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन से कथन सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)
प्रश्न: किस देश ने बच्चों को गोद लेने के लिए विदेश भेजना बंद कर दिया है?
(a) इंडोनेशिया
(b) फिलीपींस
(c) चीन
(d) अफगानिस्तान
उत्तर (c)
प्रश्न: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) में हाल ही में किए गए संशोधनों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को, चाहे उनकी आय कुछ भी हो, AB PM-JAY का लाभ मिलेगा।
2. कर्मचारी राज्य बीमा योजना के लाभार्थियों को 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए AB PM-JAY का लाभ नहीं मिलेगा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: “सैन्य डोमेन में जिम्मेदार AI (REAIM) पर दूसरा शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?
(A) सिंगापुर
(B) सियोल
(C) लंदन
(D) बीजिंग
उत्तर (B)
प्रश्न: भारत-खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) के विदेश मंत्रियों की पहली बैठक के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह दुबई में आयोजित की गई।
2. इसने एक संयुक्त कार्य योजना 2024-2028 को अपनाया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है / हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्न: 47वीं विश्व कौशल (वर्ल्ड स्किल्स) प्रतियोगिता कहाँ आयोजित की गई?
(a) सिंगापुर
(b) ल्योन
(c) फ्रैंकफर्ट
(d) दुबई
उत्तर (b)
प्रश्नः किस देश ने भारत को 52.8 मिलियन अमरीकी डॉलर मूल्य के हाई एल्टीट्यूड एंटी-सबमरीन वारफेयर (HAASW) सोनोबुइ बेचने का फैसला किया है?
(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) यूएसए
(d) जर्मनी
उत्तर (c)
प्रश्न: दूसरा “अंतर्राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन सम्मेलन (ICGH)” कहाँ आयोजित किया गया?
(a) नागपुर
(b) चेन्नई
(c) कोच्चि
(d) नई दिल्ली
उत्तर (d)
प्रश्न: राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2024 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. देश के कुल 15 नर्सों को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार प्रदान किया गया।
2. राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए गए।
3. प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन से कथन सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (d)
प्रश्न: सितंबर 2024 में अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (ANRF) की पहली शासी बोर्ड बैठक की अध्यक्षता किसने की?
(a) प्रधानमंत्री
(b) केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री
(c) केंद्रीय शिक्षा मंत्री
(d) भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार
उत्तर (a)
प्रश्न: हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार, गोल्डन लंगूर विलुप्त होने के गंभीर खतरे का सामना कर रहा है। भारत में गोल्डन लंगूर केवल किस राज्य में प्राप्त होता है?
(a) केरल
(b) मेघालय
(c) उत्तराखंड
(d) असम
उत्तर (d)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: admin@gstimes.in). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES