ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः सिल्कयारा सुरंग हादसा के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. घटना उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की है.
2. फंसे हुए 41 मजदूरों को 17 दिन बाद निकाला गया।
3. यह सुरंग चारधाम परियोजना का एक हिस्सा है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं
उत्तर (c)
प्रश्नः हाल ही में किस देश ने अपने हॉलौमी पंजीकृत पनीर को लेकर एक भारतीय कंपनी के खिलाफ ट्रेडमार्क केस जीता?
(a) तुर्की
(b) फ्रांस
(c) साइप्रस
(d) डेनमार्क
उत्तर (c)
प्रश्नः किस देश ने पीढ़ीगत धूम्रपान प्रतिबंध को समाप्त करने की घोषणा की है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) न्यूज़ीलैंड
(d) फ्रांस
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस संगठन ने ग्लोबल कोल प्लांट ट्रैकर जारी किया है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी
(b) विश्व आर्थिक मंच
(c) विश्व ऊर्जा परिषद
(d) ग्लोबल एनर्जी मॉनिटर
उत्तर (d)
प्रश्नः केंद्र सरकार ने मौजूदा आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर (AB-HWCs) का नाम बदलकर क्या करने का निर्णय लिया है?
(a) आयुष्मान आरोग्य मंदिर
(b) आयुष्मान आरोग्य भारत
(c) अटल आरोग्य केंद्र
(d) आयुष्मान आरोग्य क्लिनिक
उत्तर (a)
प्रश्नः नवंबर 2023 में, किस देश में स्वाइन फ्लू के स्ट्रेन H1N2 का मानव में संक्रमण का पहला मामला दर्ज किया गया?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) भारत
(d) जर्मनी
उत्तर (b)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः बुनियादी पशुपालन सांख्यिकी 2023 के अनुसार 2022-23 में सर्वाधिक दूध उत्पादक राज्य कौन सा था?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर (d)
प्रश्नः बुनियादी पशुपालन सांख्यिकी 2023 के अनुसार, 2022-23 में कुल अंडा उत्पादन में किस राज्य की हिस्सेदारी सबसे अधिक थी?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) तेलंगाना
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर (a)
प्रश्नः बुनियादी पशुपालन सांख्यिकी 2023 के अनुसार, 2022-23 में कुल ऊन उत्पादन में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की हिस्सेदारी सबसे अधिक थी?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
उत्तर (b)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251