ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हाल ही में किस देश ने 2-गीगावाट अल धफरा सोलर फोटोवोल्टिक इंडिपेंडेंट पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, जो दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल-साइट सौर ऊर्जा संयंत्र भी है?
(a) सऊदी अरब
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) कतर
(d) ओमान
उत्तर (b)
प्रश्नः नवंबर 2023 में किस रेलवे स्टेशन को भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल की सर्वोच्च मानक रेटिंग “प्लेटिनम सर्टिफिकेशन” हुई?
(a) सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन
(b) लखनऊ रेलवे स्टेशन
(c) जम्मू तवी रेलवे स्टेशन
(d) विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन
उत्तर (d)
प्रश्न: खरखानदार योजना किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में लागू की जा रही है?
(a) पंजाब
(b) पश्चिम बंगाल
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) महाराष्ट्र
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस राज्य ने विश्व के पहले 3डी-प्रिंटेड मंदिर का अनावरण किया है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) तेलंगाना
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः नवंबर 2023 में किस अंतरराष्ट्रीय खेल संस्था ने किसी भी प्रकार के ‘मेल प्यूबर्टी’ हासिल कर चुके खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय महिला खेल स्पर्धा में भाग लेने से रोक दिया?
(a) बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन
(b) फीफा
(c) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
(d) अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ
उत्तर (c)
प्रश्नः पुरातत्वविदों ने किस देश में बच्चों की 1,000 वर्ष पुरानी “ममी” का पता लगाया?
(a) ब्राजील
(b) पेरू
(c) ओमान
(d) इक्वाडोर
उत्तर (b)
प्रश्नः नवंबर 2023 में संयुक्त राष्ट्र ने किस देश द्वारा पेश संकल्प, ‘प्राकृतिक पादप रेशे और सतत विकास’ को सर्वसम्मति से अपनाया?
(a) बांग्लादेश
(b) भारत
(c) श्रीलंका
(d) पाकिस्तान
उत्तर (a)
प्रश्नः नवंबर 2023 में किस राज्य की कैबिनेट ने विशेष श्रेणी का दर्जा देने हेतु केंद्र सरकार से अनुरोध करने वाला एक प्रस्ताव पारित किया?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) केरल
(c) पंजाब
(d) बिहार
उत्तर (d)
प्रश्नः किस संगठन ने आयुर्वेद के क्षेत्र में प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों के लिए “आयुर्वेद ज्ञान नैपुण्य पहल” (AGNI) शुरू की है?
(a) पारंपरिक चिकित्सा के लिए वैश्विक केंद्र
(b) अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान
(c) केन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद
(d) श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी
उत्तर (c)
प्रश्न: कॉमेडी श्रेणी में अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय कौन हैं?
(a) केनी सेबेस्तियन
(b) जाकिर खान
(c) वीर दास
(d) अतुल खत्री
उत्तर (c)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251