FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAYM BANKING ETC EXAMINATIONS.
प्रश्नः ग्लोबल ई-वेस्ट मॉनिटर (GEM) रिपोर्ट 2024 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
2. इसे UNEP द्वारा जारी किया गया।
3. 2022 में लगभग 62 मिलियन टन “ई-कचरा” उत्पन्न हुआ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Ans (b)
प्रश्न: मार्च 2024 में योपो एलायंस और पलिनाउ एलायंस ने किन देशों में अस्थायी युद्धविराम पर समझौता किया?
(a) पलाऊ
(b) पापुआ न्यू गिनी
(c) गिनी-बिसाऊ
(d) सोमालिया
उत्तर (b)
प्रश्नः हाल ही में खबरों में रही परियोजना “एनाग्रैनिनफ” (ANAGRANINF) किससे संबंधित है?
(a) गैर-नवीकरणीय ऊर्जा
(b) दूरसंचार
(c) स्वास्थ्य देखभाल
(d) पूंजी बाजार
उत्तर (c)
प्रश्नः भारत ने किस देश से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए ‘ऑपरेशन इंद्रावती’ शुरू किया?
(ए) दक्षिण सूडान
(बी) इजराइल
(सी) हैती
(डी) पनामा
उत्तर (c)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किन देशों ने IMT-TRILAT अभ्यास 2024 में भाग लिया?
1. भारत
2. मोजाम्बिक
3. तंजानिया
4. थाईलैंड
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:
(a) 1, 2 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Ans (b)
प्रश्नः किस संगठन ने “मुनाफा और गरीबी: जबरन श्रम का अर्थशास्त्र” शीर्षक से रिपोर्ट जारी की है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) विश्व बैंक
(c) विश्व आर्थिक मंच
(d) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
उत्तर (d)
प्रश्नः यूरोप में राष्ट्रीय सरकार का नेतृत्व करने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति कौन बने हैं?
(a) जेम्स टाउनसेंड
(b) वॉन गेथिंग
(c) रिचर्ड बेकफोर्ड
(d) राल्फ बेन्सन
उत्तर (b)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस समूह ने मार्च 2024 में पाकिस्तान के रणनीतिक ग्वादर बंदरगाह के बाहर एक परिसर पर हमले की जिम्मेदारी ली है?
(a) हक्कानी नेटवर्क
(b) अल कायदा
(c) अबू सय्याफ
(d) मजीद ब्रिगेड
उत्तर (c)
प्रश्नः विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारत में सबसे अधिक प्रदूषित कौन सा था?
(a) दिल्ली
(b) गुवाहाटी
(c) गाजियाबाद
(d) बेगूसराय
उत्तर (d)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने प्रोजेक्ट GR00T या जनरलिस्ट रोबोट 00 टेक्नोलॉजी लॉन्च की है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) गूगल
(c) एनवीडिया
(d) इंटेल
उत्तर (c)
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें