प्रश्नः अंतरिम बजट 2024-25 में तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर कार्यक्रमों की घोषणा की गई है। निम्नलिखित में से कौन सा उन तीन गलियारों में से नहीं है?
(a) ऊर्जा आर्थिक कॉरिडोर
(b) व्यापार आर्थिक कॉरिडोर
(c) पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर
(d) उच्च यातायात घनत्व कॉरिडोर
उत्तर (b)
प्रश्नः चंपई सोरेन ने किस पद की शपथ ली है?
(a) झारखंड के 9वें मुख्यमंत्री
(b) झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री
(c) झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री
(d) झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री
उत्तर (c)
प्रश्नः अंतरिम बजट 2024-25 में केंद्रीय वित्त मंत्री ने कितने एकीकृत एक्वापार्क स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) पांच
(b) सात
(c) नौ
(d) पंद्रह
उत्तर (a)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः भारतीय नौसेना ने 2024 को घोषित किया हैः
(a) सुरक्षित हिंद महासागर वर्ष
(b) एंटी-पाइरेसी वर्ष
(c) सतत समुद्री वर्ष
(d) नौसेना सिविलियंस वर्ष
उत्तर (d)
प्रश्नः न्यायमूर्ति ऋतु बाहरी ने किस उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली?
(a) उड़ीसा उच्च न्यायालय
(b) झारखंड उच्च न्यायालय
(c) उत्तराखंड उच्च न्यायालय
(d) छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस आइकोनिक स्थल पर भारत ने 2 फरवरी 2024 को औपचारिक रूप से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) लॉन्च किया?
(a) गीज़ा का पिरामिड
(b) स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी
(c) सिडनी ओपेरा हाउस
(d) एफिल टॉवर
उत्तर (d)
प्रश्नः आईएनएस संधायक को कहां कमीशन किया गया था?
(a) कोलकाता
(b) चेन्नई
(c) विशाखापत्तनम
(d) कोच्चि
उत्तर (c)
प्रश्न: अंत्योदय अन्न योजना (AAY) परिवारों के लिए चीनी सब्सिडी योजना के तहत सरकार AAY परिवारों को चीनी वितरण पर कितनी सब्सिडी देती है?
(a) 10.50 रुपये प्रति किलोग्राम प्रति माह
(b) 12.50 रुपये प्रति किलोग्राम प्रति माह
(c) 18.50 रुपये प्रति किलोग्राम प्रति माह
(d) 22.50 रुपये प्रति किलोग्राम प्रति माह
उत्तर (c)
प्रश्नः 37वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले (2024) का भागीदार देश कौन सा है?
(a) केन्या
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) इथियोपिया
(d) तंजानिया
उत्तर (d)
प्रश्नः किस राज्य की पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल-X लॉन्च किया?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तेलंगाना
(d) कर्नाटक
उत्तर (c)
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें