FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAY, BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)
प्रश्नः इंटरपोल के प्रथम सिल्वर नोटिस के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इंटरपोल ने भारत के अनुरोध पर पहला सिल्वर नोटिस जारी किया है।
2. इंटरपोल ने किसी व्यक्ति की आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी संपत्तियों पर पहला सिल्वर नोटिस जारी किया है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Ans (b)
प्रश्नः महाकुंभ 2025 की तैयारी में किस उद्देश्य के लिए मियावाकी तकनीक का प्रयोग किया गया?
(a) भीड़ प्रबंधन के लिए
(b) हरित वनों के विकास के लिए
(c) स्थानों को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए
(d) संधारणीय आवास उपलब्ध कराने के लिए
उत्तर (b)
प्रश्नः हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो (आईसीएआर-एनबीएजीआर) ने गद्दी को मान्यता दी है, जो है:
(a) कुत्ते की नस्ल
(b) बिल्ली की नस्ल
(c) हिम तेंदुआ की उप-प्रजाति
(d) हिमालयन लोमड़ी की उप-प्रजाति
उत्तर (a)
प्रश्नः हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत 85वें स्थान पर है।
2. जापान इस सूचकांक में शीर्ष स्थान पर है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (a)
प्रश्न: भारत और विश्व भर के शोधकर्ताओं के लिए कितने भारतीय जीनोम सैंपल्स सुलभ कराए गए हैं?
(a) 10,000 संपूर्ण जीनोम सैंपल्स
(b) 20,000 संपूर्ण जीनोम सैंपल्स
(c) 50,000 संपूर्ण जीनोम सैंपल्स
(d) 100,000 संपूर्ण जीनोम सैंपल्स
उत्तर (a)
प्रश्न: ‘जीनोम इंडिया’ डेटाबेस कहां रखा गया है?
(a) सेलुलर और आणविक जीवविज्ञान केंद्र, हैदराबाद
(b) जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान और नवाचार परिषद, नई दिल्ली
(c) भारतीय जैविक डेटा केंद्र, फरीदाबाद
(d) जैव संसाधन एवं सतत विकास संस्थान, इम्फाल
उत्तर (c)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन ने EmpowHER Biz-सपनों की उड़ान लॉन्च किया है?
(a) एलआईसी
(b) राष्ट्रीय महिला आयोग
(c) महिला उद्यमिता मंच
(d) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
उत्तर (c)
प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. डोनाल्ड ट्रम्प ने लैब्राडोर सागर का नाम बदलकर “अमेरिका की खाड़ी” रखने की धमकी दी है।
2. डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको को संयुक्त राज्य अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का प्रस्ताव रखा है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (d)
प्रश्नः हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने DTX को किस रूप में मंजूरी दी है?
(a) विदेशी मुद्रा विनिमय
(b) सरकारी प्रतिभूति व्यवसाय प्लेटफॉर्म
(c) TReDS प्लेटफॉर्म
(d) रेमिटेंस प्लेटफॉर्म
उत्तर (c)
प्रश्नः ‘फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2025’ शीर्षक रिपोर्ट के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह रिपोर्ट विश्व बैंक द्वारा जारी की गई है।
2. रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक विश्व में 78 मिलियन नौकरियों की शुद्ध वृद्धि होगी।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (b)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की कम्पाईल्ड PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES