FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAYM BANKING ETC EXAMINATIONS. (WhatsApp: 9818187354/7428811251 for monthly pdf)
प्रश्नः MP5 बंदूकों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. ये सबमशीन गन हैं।
2. इनका निर्माण हेकलर एंड कोच द्वारा किया गया है जो एक फ्रांसीसी कंपनी है।
3. भारत में इसका उपयोग एनएसजी द्वारा किया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d 1, 2 और 3
उत्तर (b)
प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सा शहर पर्यटकों (डे-ट्रिपर्स) से शुल्क वसूलने वाला दुनिया का पहला शहर बन गया?
(a) एम्स्टरडम
(b) वेनिस
(c) पटाया
(d) मकाओ
उत्तर (b)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हाल ही में किस देश ने भारत को MP5 सबमशीन गन स्पेयर्स बेचने की अनुमति दी है?
(a) फ्रांस
(b) यूएसए
(c) जर्मनी
(d) यूनाइटेड किंगडम
उत्तर (c)
प्रश्नः अप्रैल 2024 में किस क्षेत्र को ऑथोराइज़्ड इकनोमिक ऑपरेटर (AEO का दर्जा दिया गया?
(a) उर्वरक क्षेत्र
(b) बीमा क्षेत्र
(c) रत्न और आभूषण क्षेत्र
(d) चमड़ा क्षेत्र
उत्तर (c)
केंद्रीय वित्त मंत्राल
प्रश्नः स्पेशल 301 रिपोर्ट 2024 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे विश्व व्यापार संगठन द्वारा जारी किया गया है।
2. यह रिपोर्ट बौद्धिक संपदा से संबंधित है.
3. भारत को देशों की ‘प्राथमिकता वाली निगरानी सूची’ में शामिल किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d 1, 2 और 3
Ans (a)
प्रश्नः ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड 25वें मिशन से पृथ्वी की निचली कक्षा में उड़ान भरने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष “पर्यटक” के रूप में किसे चुना गया है?
(a) संजीत शंकर
(b) कृष्ण कुमार
(c) सुरेश अक्किनेनी
(d) गोपी थोटाकुरा
उत्तर (d)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा कथन EVM-VVPAT पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हिस्सा है?
1. नतीजों की घोषणा के बाद 90 दिनों तक ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाना चाहिए।
2. हारने वाले उम्मीदवार के अनुरोध पर प्रति संसदीय क्षेत्र में प्रति विधानसभा क्षेत्र के 5% ईवीएम में बर्न मेमोरी सेमीकंट्रोलर की जांच की जाएगी।
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (b)
प्रश्न: किस राज्य में लोकसभा चुनाव में पहली बार ब्रू मतदाताओं ने 26 अप्रैल 2024 को अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) असम
(c) मणिपुर
(d) त्रिपुरा
उत्तर (d)
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDF के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः आईपीएल 2024 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया है।
2. सबसे अधिक रन चेज का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स ने बनाया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Ans (a)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस बंदरगाह को भारत के पहले ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह के रूप में संचालन के लिए शिपिंग मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है?
(a) विझिंजम बंदरगाह
(b) कामराजार बंदरगाह
(c) पारादीप बंदरगाह
(d) कांडला बंदरगाह
उत्तर (a)
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें