FOR: UPPCS, BPSC, JPSC, MPPSC, UKPPSC, RPSC, HPSC, CGPSC, NDA, CDS, SSC, RAILWAYM BANKING ETC EXAMINATIONS.
प्रश्नः अग्नि-प्रधान के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. 3 अप्रैल, 2024 को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से इसका सफल उड़ान परीक्षण किया गया।
2. अग्नि-पी दो चरणों वाली कनस्तरीकृत ठोस प्रणोदक बैलिस्टिक मिसाइल है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर (c)
प्रश्नः हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किस बीमारी के उपचार के लिए भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित CAR T-सेल थेरेपी लॉन्च की?
(a) चिकनपॉक्स
(b) कैंसर
(c) क्षय रोग
(d) टेटनस
उत्तर (b)
प्रश्नः किस देश के अनुसंधान केंद्र ने विश्व की सबसे शक्तिशाली लेजर को सक्रिय किया है?
(a) नॉर्वे
(b) स्वीडन
(c) फिनलैंड
(d) रोमानिया
उत्तर (d)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः भारत ने किस राज्य के पादुर में अपना पहला निजी तौर पर प्रबंधित रणनीतिक पेट्रोलियम रिजर्व (SPR) बनाने की घोषणा की है, जो किस राज्य में है?
(a) ओडिशा
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
उत्तर (b)
प्रश्नः पुरातत्वविदों ने किस राज्य के पडता बेट (Padta Bet) में 5,200 वर्ष पुरानी हड़प्पाकालीन बस्ती की खोज की है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे विश्व बैंक के आर्थिक सलाहकार पैनल का सदस्य नियुक्त किया गया है?
(a) माइकल पात्रा
(b) विरल आचार्य
(c) उर्जित पटेल
(d) राकेश मोहन
उत्तर (d)
प्रश्नः पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय भारोत्तोलक कौन बनीं हैं?
(a) पूर्णिमा पांडे
(b) मीराबाई चानू
(c) पूनम यादव
(d) लालछान्हिमी
उत्तर (b)
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने “वॉयस इंजन” नाम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लॉन्च किया है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) गूगल
(c) टेस्ला
(d) ओपनएआई
उत्तर (d)
प्रश्नः ऑप्टिड्रॉप (OptiDrop) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे एकल कोशिकाओं का अध्ययन करने के लिए लॉन्च किया गया है।
2. इसे IISc द्वारा लॉन्च किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Ans (a)
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें