हिमगिरि-प्रोजेक्ट 17ए के तीन जहाजों में एक

गार्डेन रिज शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई), कोलकाता में बना प्रोजेक्ट 17ए (Project 17A) के तीन जहाजों में एक हिमगिरि (Himgiri) 14 दिसंबर 2020 को लॉन्च किया गया।

  • इस जहाज का जलावतरण हुगली नदी में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जनरल बिपिन रावत थे।
  • नौसेना की परम्परा के अनुसार चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ (सीडीएस) की पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत द्वारा जलावतरण अथर्व वेद की स्तुति के बीच किया गया।
  • इस जहाज का नाम और चिह्न लियेंडर क्लास शिप के पोत से मिला है जो 50 वर्ष पहले 1970 में लॉन्च किया गया था।
  • प्रोजेक्ट 17 ए के अंतर्गत सात जहाज बनाए जा रहे हैं। चार जहाज मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) तथा तीन जहाज जीआरएसई में बनाए जा रहे हैं।
  • इन जहाजों में रडार से बच निकलने की तरकीब, अग्रणी स्वदेशी हथियार और अन्य सुधारों के साथ-साथ सेंसर फिट किया गया है।
  • हिमगिरि लॉन्च किया जाना भारतीय नौसेना के लिए पी17ए के तीन अत्याधुनिक जंगी जहाज बनाने की दिशा में जीआरएसई की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।
  • जीआरएसई अग्रणी शिपयार्ड के रूप में उभरा है और इसमें 100 से अधिक जहाज तैयार किए गए हैं।
  • पी17ए जहाज बनाने में जीआरएसई ने नई चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए अपनी अवसंरचना और कौशल को विकसित किया है।
  • पी17ए जहाज जीआरएसई में बना पहला गैस टर्बाइन की संचालन शक्ति पर आधारित है और इस पर बहुत बड़ा युद्ध प्लेटफॉर्म है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *