भारत- बांग्लादेश के बीच पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी और बांग्लादेश के चिलाहाटी रेलवे लिंक पर एक अगस्त 2021 से व्यावसायिक गतिविधि शुरू हो गई है।
- एक अगस्त को हल्दीबाड़ी से पत्थर की गिट्टियों से लदी तीस डिब्बों वाली भारतीय मालगाड़ी बांग्लादेश के निलफामाड़ी जिले के चिलाहाटी के लिए रवाना हुई। भारत पाकिस्तान के बीच 1965 के युद्ध के 56 साल के अंतराल के बाद इस मार्ग पर रेल संचालन पुन: शुरू किया गया है।
- हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी रेल लाइन असम, पश्चिम बंगाल, नेपाल और भूटान से बांग्लादेश माल भेजने के लिए छोटा रास्ता है। इस रेल मार्ग के खुल जाने के बाद भारत से स्टोन चिप्स, अनाज, मछली, चूना पत्थर, लकड़ी आदि बांग्लादेश को निर्यात करने में काफी आसानी होगी। इस शुरुआत के बाद व्यापार में काफी सहूलियत होगी।
- यह रेलवे लाइन वर्ष 1965 से बंद पड़ी थी, जिसे पिछले साल दिसंबर में फिर से शुरू किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 17 दिसंबर, 2020 को दोबारा बहाल करते हुए इस रेल लाइन का उद्घाटन किया था।