स्‍टार्टअप्स ‘मंथन 2.0

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 8 नवंबर 2020 को इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ चार्टड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के स्‍टार्टअप्स ‘मंथन 2.0 को संबोधित किया।

  • इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार ने स्‍टार्टअप्‍स को प्रोत्‍साहन देने के लिए उद्यमियों को कई फायदे उपलब्‍ध कराए हैं।
  • उन्‍होंने कहा कि स्‍टाटअप्‍स को अपना आधार विस्‍तृत करने के लिए अनुकूल माहौल और कई तरह के प्रोत्‍साहन लगातार उपलब्‍ध कराए जा रहे हैं।
  • श्री गोयल ने कहा कि स्‍टार्टअप्‍स को करों में भी छूट दी जा रही है।
  • सरकार ने स्‍टार्टअप्‍स के लिए दस हजार करोड़ रुपये की एक निधि बनाई है ताकि संभावनाओं वाले स्‍टार्टअप्‍स की शुरूआती दौर की वित्‍तीय आवश्‍यकताओं को पूरा किया जा सके।
  • श्री गोयल ने कहा कि सरकार के ई-मार्केटप्‍लेस के जरिए स्‍टार्टअप्‍स को अन्‍य उद्यमों के समान सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जा रही हैं।
  • उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत आत्‍मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है और स्‍टार्टअप्‍स इसका रास्‍ता दिखा रहे हैं।

(Source: AIR)

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *