भारतीय नौसेना ने 31 अगस्त को भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड के साथ अपना पहला स्वदेश-निर्मित नेवल एंटी-ड्रोन सिस्टम (एनएडीएस) बनाने का समझौता किया है।
- भारतीय नौसेना को जल्द ही अपना पहला स्वदेश-निर्मित एंटी-ड्रोन सिस्टम मिल जाएगा।
- इस एंटी-ड्रोन सिस्टम को डीआरडीओ ने विकसित किया है और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है।
- इस समझौते में एनएडीएस सिस्टम के मोबाइल और स्टेटिक वर्जन शामिल है। एंटी-ड्रोन सिस्टम काउंटर अनमैन्ड एयरक्राफ्ट प्रणाली पर काम करते हैं और दुश्मन के ड्रोन को ट्रैक करने और मार गिराने में सक्षम होते हैं।