प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 6 मार्च, 2021 को गुजरात के केवडिया में रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित सैन्य कमांडरों के संयुक्त सम्मलेन के समापन सत्र को संबोधित किया।
- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने इस साल के सम्मेलन के दौरान हुई चर्चाओं के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी।
- प्रधानमंत्री ने कहा कि सेना के तीनों अंगों को अप्रासंगिक हो चुकी व्यवस्थाओं और शैलियों से स्वयं को मुक्त करना चाहिए।
- प्रधानमंत्री ने कर्मियों के बेहतर उपयोग की योजना बनाने पर बल दिया। उन्होंने अपने ट्वीट संदेशों में सम्मेलन की तस्वीरें साझा कीं और कहा कि भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता है।