सीएसआईआर लैब रोबोट डिवाइस एचसीएआरडी (HCARD) का निर्माण किया

दुर्गापुर स्थिति सीएसआईआर लैब-सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीच्यूट ने अस्पतालों में काम करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सहायता के लिए रोबोट डिवाइस एचसीएआरडी (HCARD) का निर्माण किया है।

रोबोट डिवाइस एचसीएआरडी, जो हास्पीटल केयर एस्सिटिव रोबोटिक डिवाइस (HCARD: Hospital Care Assistive Robotic Device) का संक्षिप्त नाम है, कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों से शारीरिक दूरी बनाये रखने के द्वारा अग्रिम पंक्ति स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सहायता कर सकते हैं।

यह डिवाइस अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों से सुसज्जित है और आटोमैटिक एवं नेवीगेशन के मैनुअल मोड्स दोनों में ही काम करता है।

यह रोबोट नेवीगेशन, ड्राअर एक्टिवेशन जैसे फीचरों वाले एक कंट्रोल स्टेशन के साथ एक नर्सिंग बूथ द्वारा नियंत्रित एवं मोनीटर किया जा सकता है और इसका उपयोग रोगियों को दवाएं एवं भोजन उपलब्ध कराने, नमूना संग्रह करने तथा आडियो-विजुअल कम्युनिकेशन करने के लिए किया जा सकता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *