केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 11 जनवरी 2020 को गांधीनगर में महात्मा मंदिर पर गुजरात पुलिस और भारतीय डाक विभाग की विभिन्न जनहित परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर श्री शाह ने कानून और व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए प्रौद्योगिकी के प्रभावी प्रयोग पर बल दिया।
इन परियोजनाओं में वीडियो समन्वय और राज्यव्यापी विकसित सुरक्षा : विश्वास, 33 जिलों में कमांड और कंट्रोल रूम स्थापित करने की नेटरैंग परियोजना, ई-चालान अदायगी के ऑनलाइन पोर्टल और देश की पहली साइबर अपराध रोकथाम इकाई : आश्वस्त शामिल हैं। इससे साइबर अपराध के पीडि़तों को हेल्पलाइन की सेवा उपलब्ध होगी।