लोकसभा में 15 सितम्बर 2020 को सांसदों के वेतन भत्तों और पेंशन संबंधित संशोधन विधेयक 2020 (Salary, Allowances and Pension of Members of Parliament (Amendment) Bill, 2020) पारित कर दिया गया।
- यह विधेयक इस वर्ष छह अप्रैल को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पारित इसी आशय के अध्यादेश का स्थान लेगा।
- इस विधेयक में सांसदों और मंत्रियों के वेतन और भत्तों में तीस प्रतिशत की कटौती का प्रावधान है। विधेयक में सांसदों के संसदीय क्षेत्र भत्ते और कार्यालय खर्च भत्ते में कटौती का भी प्रावधान है।
- यह पहली अप्रैल, 2020 से एक वर्ष के लिए प्रभावी रहेगा।
(Source: AIR)
CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ
CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ