सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान में 2 मई, 2021 को वर्चुअल दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।
- यह दिन इसलिए भी खास रहा क्योंकि महान फिल्म शख्सियत श्री सत्यजीत रे के साल भर चलने वाले जन्म शताब्दी समारोह का शुभारंभ भी 2 मई के दिन हुआ है।
- श्री सत्यजीत रे की फिल्म निर्माण शैली में अत्यंत उत्कृष्ट ढंग से जो सादगी एवं सरलता रही है उससे भी इन युवा फिल्म निर्माताओं को एकदम शुरुआत में ही रू-ब-रू करा दिया जाता है।
- इस संस्थान द्वारा तैयार एवं प्रस्तुत की गई विशिष्ट थीम वाली कुल 21 फिल्मों और उनके छात्र दलों को सम्मानित किया गया जिनमें एनिमेशन सिनेमा की छह फिल्में, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया प्रकोष्ठ की पांच फिल्में और फिल्म प्रकोष्ठ की दस फिल्में शामिल हैं।
- यह संस्थान, जिसका नाम प्रख्यात फिल्म शख्सियत श्री सत्यजीत रे के नाम पर रखा गया है, एक उत्कृष्टता केंद्र के रूप में उभर कर सामने आया है जहां सिनेमैटिक और टेलीविज़न अध्ययन में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं।