प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध वास्तुकार श्री बालकृष्ण दोषी से बात की है और उन्हें रॉयल गोल्ड मेडल 2022 से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है।
- रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स (आरआईबीए) ने आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोषी को रॉयल गोल्ड मेडल, 2022 देने की घोषणा की है जो वास्तुकला के लिए दुनिया के सर्वोच्च सम्मानों में से एक है।
- 70 साल के करियर और 100 से अधिक निर्मित परियोजनाओं के साथ, 94 वर्षीय श्री दोषी ने अपने कार्य और अपने शिक्षण दोनों के माध्यम से भारत और आस-पास के क्षेत्रों में वास्तुकला की दिशा को प्रभावित किया है।
- किसी व्यक्ति के जीवन भर के कार्य को मान्यता देने के लिए, रॉयल गोल्ड मेडल को व्यक्तिगत रूप से महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा अनुमोदित किया जाता है और यह ऐसे व्यक्ति या लोगों के समूह को दिया जाता है, जिनका वास्तुकला के विकास पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है।
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM