शारंग आर्टीलरी गन भारतीय सेना को समर्पित

ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड (ओएफबी) ने 7 फरवरी, 2020 को लखनऊ में आयोजित रक्षा प्रदर्शनी के दौरान शारंग (Sharang) नामक तोप ( artillery gun) भारतीय सेना को सौप दिया।

  • इस गन की टेस्टिंग जबलपुर आर्डनेंस फैक्ट्री ने पूरी कर ली ।
  • भारत ने 130 एमएम गन को रूस से आयात किया था। गन में 130 एमएम बैरल लगी थी। इस गन की मारक क्षमता 27 किलोमीटर थी।
  • आर्डनेंस फैक्ट्री कानपुर ने शारंग की 130 एमएम बैरल को अपग्रेड कर दिया। उसकी चेसिस 130 एमएम की ही रखी गई, जबकि फैक्ट्री ने इसकी बैरल 155 एमएम की कर दी।
  • अब इस आर्टीलरी गन की मारक क्षमता 36 किलोमीटर हो गई है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *