रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF) द्वारा 20 अप्रैल, 2021 को जारी विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2021 (World Press Freedom Index 2021) में पिछले साल की तरह ही भारत में 142वें स्थान पर है।
- यद्यपि, पिछले वर्ष से भारत की रैंकिंग में बदलाव नहीं हुआ है फिर भी इसे पत्रकारिता के लिए “बुरे” देशों में वर्गीकृत किया गया है।
- नवीनतम सूचकांक में विश्व के 180 देशों को रैंक प्रदान किया गया है। नॉर्वे फिर से सूचकांक में सबसे ऊपर है, इसके बाद फिनलैंड और डेनमार्क हैं, जबकि इरिट्रिया सबसे नीचे है।
- चीन 177 वें स्थान पर है, और 179वें स्थान पर उत्तर कोरिया और 178वें स्थान पर तुर्कमेनिस्तान है।
- दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों में, नेपाल 106वें, श्रीलंका 127वें, म्यांमार (तख्तापलट से पहले) 140वें, पाकिस्तान 145वें और बांग्लादेश 152वें स्थान पर है। ।