सूचकांकः दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन के दौरान ‘विश्व प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक’ 2018 (Global Talent Competitiveness Index 2018-GTCI 2018) जारी किया गया।
किसने तैयार कियाः प्रतिभा सूचकांक एडेको, इनसीड व टाटा कम्युनिकेशंस ने सम्मिलित रूप से तैयार किया है।
थीमः इस सूचकांक का थीम है ‘प्रतिस्पर्धा के लिए विविधता’(Diversity for competitiveness) ।
भारत की रैंकिंगः सूचकांक में भारत को 81वीं रैंकिंग मिली है। वर्ष 2017 के सूचकांक में भारत 92वें स्थान पर था। अर्थात उसकी रैंकिंग में 11 अंकों का सुधार हुआ है। परंतु चिंताजनक बात यह है कि भारत अभी भी ब्रिक्स देशाें में पीछे है। ब्रिक्स देशों में चीन 43वें, रूस 53वें, दक्षिण अफ्रीका 63वें ब्राजील 73वें स्थान पर है।
सर्वोच्च स्थानः इस सूचकांक में सर्वोच्च स्थान स्विटजरलैंड को प्राप्त हुआ है। विगत वर्ष भी उसे ही सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ था। दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः सिंगापुर व अमेरिका है।
कैसे तैयार होता है सूचकांकः इस सूचकांक में विभिन्न देशों की रैंकिंग औपचारिक शिक्षा, जीवन पर्यंत ज्ञानलब्धि तथा वैश्विक ज्ञान कौशल जैसे मानकों के आधार पर किया गया। इसमें रैंकिंग का मतलब है कि कोई देश किस तरीके से प्रतिभाओं का विकास, उन्हें आकर्षित और प्रतिभाओं को पलायन को रोक पाने में सफल रहते हैं।