भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) गगनयान मिशन के लिए 14 जुलाई 2021 विकास इंजन लॉन्ग ड्यूरेशन हॉट टेस्ट का तीसरा सफल परीक्षण किया।
यह इंजन GSLV-MkIII रॉकेट के लिक्विड स्टेज में लगाया जाएगा। यह परीक्षण इंजन की क्षमता को जांचने के लिए किया गया था।
तमिलनाडु के महेंद्रगिरी में इसरो के प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स (ISRO Propulsion Complex ) में विकास इंजन को 240 सेकेंड्स चलाया गया।
इस ट्रायल में इंजन ने तय मानकों पर खुद को खरा साबित किया। इसी इंजन को रॉकेट अलग-अलग स्टेज में लगाया जाएगा, जो गगनयान कैप्सूल को अंतरिक्ष में लेकर जाएगा।