विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तीन द्वि-राष्ट्रीय केंद्र

वर्तमान में, भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के पास तीन द्वि-राष्ट्रीय केंद्र (binational Centres ) हैं, जिनमें 1987 में फ़्रांस के साथ स्‍थापित इंडो-फ्रेंच सेंटर फॉर प्रमोशनल ऑफ एडवांस्ड रिसर्च (आईएफसीपीएआर), 2000 में अमरीका के साथ स्‍थापित इंडो-यूएस साइंस एंड टेक्नोलॉजी फोरम (आईयूएसएसटीएफ़) और 2010 में अंतर-सरकारी करारों के तहत स्थापित भारत-जर्मनी विज्ञान और प्रौद्योगिकी केंद्र (आईजीएसटीसी) शामिल हैं।

भारत -अमरीका विज्ञान और प्रौद्योगिकी फोरम:

  • संयुक्त स्वच्छ ऊर्जा अनुसंधान और विकास केंद्र (जेसीईआरडीसी) का द्वितीय चरण
  • वास्तविक- समय नदी जल और वायु गुणवत्ता निगरानी  (डबल्यूएक्यूएम) अनुसंधान पहल कार्यक्रम 
  • विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रि‍की, गणित और चिकित्सार्थ (डबल्यूआईएसटीईएमएम) भारत – अमरीका महिला अध्येतावृत्ति

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *