वर्ष 2023 की जी-20 बैठक की मेजबानी करेगा भारत

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 21-22 नवंबर, 2020 को सऊदी अरब की ओर से वर्चुअल माध्यम से आयोजित 15वें जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया।

  • जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन का एजेंडा एक समावेशी, स्थायी और बेहतर भविष्य बनाने और धरती को सुरक्षित रखने को लेकर एक साइड इवेंट पर केंद्रित था।
  • इसी बैठक में निर्णय लिया गया की वर्ष 2021 में जी 20 सम्मलेन इटली में, वर्ष 2022 में इंडोनेशिया में, वर्ष 2023 में भारत में और वर्ष 2024 का सम्मलेन ब्राजील में होगी।
  • शिखर सम्मेलन के अंत में, जी20 नेताओं का एक घोषणापत्र जारी किया गया, जिसमें एक समन्वित वैश्विक कार्रवाई, एकजुटता और बहुपक्षीय सहयोग का आह्वान किया गया जिससे वर्तमान चुनौतियों को दूर कर और लोगों को सशक्त बनाकर, ग्रह की सुरक्षा, नई संभावनाओं को आकार देकर सभी के लिए 21वीं सदी के अवसरों को प्राप्त किया जा सके।

G-20

  • वर्ष 1999 में वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों के स्तर पर मैक्रो-वित्तीय मुद्दों पर उच्च-स्तरीय चर्चा के दौरान G-20 का जन्म हुआ।
  • पहला G20 लीडर्स समिट नवंबर 2008 में वाशिंगटन डीसी में हुई। इस तरह, सामाजिक-आर्थिक और विकास के मुद्दों को शामिल करने के लिए, G20 एजेंडा का मैक्रो-फाइनेंशियल मुद्दों से परे विस्तारहुआ।
  • भारत सहित विश्व की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं सदस्य हैं। इसमें 19 देशों के साथ यूरोपीय संघ शामिल हैं जिनकी सम्मिलित जीडीपी विश्व की 80 प्रतिशत है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *