भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख के गोगरा क्षेत्र से अपनी सेनाओ को पीछे हटा लिया है। दोनों देशों के कोर कमांडरों के बीच वार्ता के 12वें दौर के बाद यह कदम उठाया गया है।
इस क्षेत्र में दोनों देशों की सेना पिछले वर्ष यानि 2020 मई से आमने-सामने डटी थी। दोनों पक्षों ने भारत और चीन के बीच पश्चिमी सीमा पर वास्तविक नियंत्रण रेखा-एलएसी के निकट अन्य क्षेत्रों में आमने-सामने खड़ी सेना को पीछे हटाने केसंबंध में गंभीर विचार-विमर्श किया था।
भारत और चीन के बीच एलएसी पर मुद्दों को सुलझाने के लिए 31 जुलाई को पूर्वी लद्दाख के चुशुल मोलदो में 12वें दौर की बातचीत हुई थी। समझौते के अनुसार दोनों पक्ष चरणबद्ध, समन्वित और सत्यापित ढंग से सैनिक गोगरा क्षेत्र में अग्रिम तैनाती से पीछे हट गये। सेना को पीछे हटाने की यह प्रक्रिया 4 और 5 अगस्त को शुरू हुई