रिलायंस जिओ ने भारत में तेजी से बढ़ती हुई डाटा की खपत के आलोक में दो उप-सागरीय (SubSea) केबल सिस्टम बिछाने की शुरुआत की है।
- ये सिस्टम हैं: IAX और IEX केबल जिनके जरिए 200 TBPS तक डाटा का ट्रांसफर आसानी से संभव हो सकेगा।
- रिलायंस जिओ के मुताबिक 16 हजार किलोमीटर लंबी दोनों केबल बिछाने का काम साल 2024 तक पूरा हो जाएगा। IAX केबल भारत को सिंगापुर से जोड़ेगी जबकि IEX केबल भारत को मध्य पूर्व और यूरोप से कनेक्ट करेगी।
- इस केबल सिस्टम को भारत और पूरे भारतीय क्षेत्र की डेटा जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। जियो ने इसके लिए विश्व कई प्रमुख वैश्विक साझेदारों और विश्व स्तरीय सबमरीन केबल सप्लायर सबकॉम के साथ हाथ मिलाया है।
- IAX सिस्टम से मुंबई, चेन्नई, थाईलैंड, मलेशिया और सिंगापुर तक एक्सप्रेस कनेक्टिविटी मिलेगी। वहीं IEX केबल भारत को यूरोप में इटली मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका तक जोड़ेगी।
- IAX और IEX सिस्टम्स रिलायंस जियो के ग्लोबल फाइबर नेटवर्क से भी जुड़ती हैं, जो अमेरिका के पूर्वी और पश्चिमी तटों को कनेक्ट करती है।