पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) के अपर महानिदेशक श्री नीरज सिन्हा और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल डी. सहस्रबुद्धे ने संयुक्त रूप से मंथन-2021 का शुभारंभ किया।
मंथन-2021 का आयोजन पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो द्वारा शिक्षा मंत्रालय की इनोवेशन सेल और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के समन्वय से किया गया है।
हैकथॉन मंथन-2021 हमारी खुफिया एजेंसियों के सामने 21वीं सदी की सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने के लिए नवीन अवधारणाओं और प्रौद्योगिकी समाधानों की पहचान करने की एक अनोखी राष्ट्रीय पहल है।
28 नवम्बर से 01 दिसम्बर, 2021 तक निर्धारित 36 घंटे के इस ऑनलाइन हैकथॉन के दौरान देश के शिक्षा संस्थानों और पंजीकृत स्टार्ट-अप के चयनित युवा अपनी तकनीकी विशेषज्ञता और नवीन कौशल का उपयोग करते हुए मजबूत, सुरक्षित और प्रभावी प्रौद्योगिकीय समाधान प्रदान करने के लिए इस हैकथॉन में भाग लेंगे। विजेता टीमों के लिए 40 लाख रुपये की कुल पुरस्कार राशि की घोषणा की गई है।