रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सडक परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 9 सितम्बर 2021 को राजस्थान के बाडमेर में गांधव बखासर खंड (Gandhav Bhakasar Section) के राष्ट्रीय राजमार्ग-925 ए पर आपात लैंडिंग फील्ड (Emergency Landing Facility) का उदघाटन किया.
- कार्यक्रम के दौरान सुखोई-30, जगुआर, कुछ और युद्धक तथा अन्य विमान इस लैंडिंग फील्ड पर उतरे। एक सुखोई एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान और एक जगुआर जेट राजस्थान के जालोर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतरा, जो सड़क के उस हिस्से को प्रदर्शित करता है जिसका उपयोग सशस्त्र बलों की ऐसी और आपातकालीन लैंडिंग के लिए किया जाएगा।
- पहली बार किसी राष्ट्रीय राजमार्ग का इस्तेमाल भारतीय वायुसेना के विमानों की आपात लैंडिंग के लिए किया जा रहा है।
- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने भारतीय वायुसेना के लिए आपात लैंडिंग सुविधा के वास्ते इस राजमार्ग के तीन किलोमीटर खंड का विकास किया है।
- इसका विकास भारतमाला परियोजना के तहत लगभग 33 करोड रूपये की लागत से किया गया है।