विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 8 अक्टूबर 2020 को सनडायल पार्क, सराय काले खां, नई दिल्ली के पास बारापुल्लाह नाले की साइट पर डीबीटी-बीआईआरएसी क्लीन टेक डेमो पार्क (DBT-BIRAC Clean Tech Demo Park) का उद्घाटन किया।
- यह स्वच्छ तकनीक डेमो पार्क न केवल नवोन्मेषकों/निवेशकों के लिए, बल्कि छात्रों और आम जनता के लिए भी कचरा प्रबंधन के लिए स्वच्छ तकनीकी समाधान के प्रति जागरूकता और लोकप्रिय बनाने के लिए एक अच्छा आकर्षण होगा।
- यह स्वच्छ प्रौद्योगिकी अपशिष्ट से मूल्य प्रदर्शन पार्क जैव प्रौद्योगिकी विभाग की एक महत्वपूर्ण पहल है ताकि बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी तैनाती के लिए इन प्रौद्योगिकियों की व्यवहार्यता को प्रदर्शित किया जा सके और इससे स्थानीय निकायों और अन्य हितधारकों के साथ बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी तैनाती के लिए साझेदारी को प्रोत्साहन मिलेगा।