नीति आयोग के अटल नवाचार (इनोवेशन) मिशन (एआईएम) ने देश भर में आयोजित अपनी तरह के पहले दो माह की अवधि के डिजिटल कौशल और एक विशेष उद्यमिता एटीएल टिंकरप्रेन्योर ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर (समर बूटकैंप) को सफलतापुर्वक पूरा कर लिया है ।
देश भर में 10वीं कक्षा तक (हाई स्कूल) के छात्रों के लिए तैयार किए गए इस ‘एटीएल टिंकरप्रेन्योर’ में रिकार्डतोड़ संख्या में 32 राज्यों और 298 जिलों के 9000+ प्रतिभागियों (जिसमे 4000 से अधिक लड़कियां थीं) ने सहभागिता की।
इस प्रशिक्षण शिविर – बूटकैंप में 820 एटीएल की भागीदारी देखी गईI इस दौरान 50 से अधिक सीधे विशेषज्ञ वक्ता सत्रों का आयोजन किया गया जिन्हें 4.5 लाख से अधिक बार देखा गया और 30 से अधिक डिजिटल एवं उद्यमशीलता के कौशल सिखाए गए।
‘टिंकरप्रेन्योर’ – ‘छात्रों को अपने घरों में आराम से निर्माण करने (ढलाई) का कौशल सीखने और इस गर्मी के मौसम में एक उद्यमी बनने में सक्षम बनाने’ के वाक्यांश से लिया गया नाम हैI यह प्रशिक्षण शिविर छात्रों के बीच कुछ अनूठा करने की मानसिकता विकसित करने पर केंद्रित था ।