रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने गुजरात में हजीरा स्थित लार्सन एंड टुब्रो (एल एंड टी) के बख्तरबंद प्रणाली परिसर से 51वीं के9 वज्र-टी गन को रवाना किया।
इसका वजन 50 टन है और 47 किलोग्राम भार के बम 43 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लक्ष्य पर गिरा सकती है।
इस अवसर पर सूरत के हजीरा में रक्षामंत्री ने कहा कि राष्ट्र को समर्पित की गई के-नाईन वज्र तोप भविष्य के युद्ध की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। उन्होंने कहा कि लारसन एंड टूब्रो के कारखाने में बख्तरबंद वाहनों के निर्माण के लिए परिष्कृत सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत भारत न सिर्फ विनिर्माण का केन्द्र बनेगा बल्कि रक्षा उत्पादों का निर्यातक भी बन सकेगा।
के-9 वज्र तोप निर्धारित समय से पहले ही सेना को सौंपी गई है। लारसन एंड टूब्रो के सूरत में हजीरा स्थित बख्तरबंद प्रणाली परिसर को पिछले साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया था।