मोंगला में भारतीय नौसेना के जहाजों की पहली यात्रा

भारतीय नौसेना के स्वदेशी गश्ती जहाज सुमेधा (Indian Naval Ships Sumedha) एवं स्वदेशी निर्मित गाइडेड मिसाइल से लेस जहाज कुलिश भारत और बांग्लादेश की मजबूत दोस्ती की याद में मनाए जा रहे स्वर्णिम विजय वर्ष के लिए बांग्लादेश के ऐतिहासिक बंदरगाह शहर मोंगला में दिनांक 8 मार्च से 10 मार्च, 2021 तक होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा होंगे।

  • यह पहला मौका है जब भारतीय नौसेना का कोई जहाज बांग्लादेश के मोंगला बंदरगाह का दौरा कर रहा है.
  • इस यात्रा का उद्देश्य 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले बांग्लादेशी और भारतीय सैनिकों और नागरिकों को श्रद्धांजलि देना तथा इस क्षेत्र में शांति, स्थिरता और अच्छी व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता को दोहराना है जो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को देखते हुए सागर (एसएजीएआर) अर्थात ‘क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास’ के अनुरूप है।
  • भारतीय नौसेना के दोनों जहाजों के ​कमांडिंग ऑफिसर​ कार्यक्रम में शामिल होकर भारतीय नौसेना प्रमुख की ओर से दोनों देशों की नौसेना​ओं ​की एकजुटता​ ​और साझेदारी के लिए बांग्लादेश की नौसेना का आह्वान करेंगे​​​​​​।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *