केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कॉनराड कोंगकल संगमा ने 17 सितंबर 2021 को मेघालय उद्यम स्थापत्य परियोजना (मेघालय एंटरप्राइज आर्किटेक्चर प्रोजेक्ट-मेघईए: Meghalaya Enterprise Architecture Project-MeghEA) का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया।
- मेघईए (MeghEA) पहल 6 स्तंभों यानी शासन, मानव संसाधन, उद्यमिता, प्राथमिक क्षेत्र, बुनियादी ढांचे और पर्यावरण में फैली हुई है और 2030 तक मेघालय को एक उच्च आय वाला राज्य बनाने की कल्पना करने वाली इस परियोजना का उद्देश्य डिजिटल प्रौद्योगिकियों की शक्ति का उपयोग करने वाले लोगों के लिए सेवा वितरण और शासन में सुधार करना है।
- अगस्त 2018 में पूर्वोत्तर दृष्टि दस्तावेज की शुरुआत के दौरान, मेघालय को मेघालय उद्यम स्थापत्य परियोजना (मेघईए) की तैयारी और मेघईए एकीकृत वित्त समाधान स्थापत्य के डिजाइन और कार्यान्वयन के लिए पहले पायलट राज्य के रूप में चुना गया था।