मिशन सागर III (Mission Sagar-III) के अंतर्गत भारतीय नौसेना का पोत ‘किल्तान’ (Kiltan) 24 दिसंबर 2020 को ‘हो ची मिन सिटी’ के नहारोंग बंदरगाह पर पहुंच गया ।
- यह मिशन कोविड महामारी के दौरान विदेशी मित्र देशों को भारत की ओर से मानवता के नाते सहायता और आपदा राहत (Humanitarian Assistance and Disaster Relief: HADR) पहुँचाने का एक हिस्सा था।
- यह पोत सेंट्रल वियतनाम के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 15 टन एचएडीआर राशन पहुँचाया, जिसे वियतनाम के राष्ट्रीय आपदा निवारण और नियंत्रण विभाग की केन्द्रीय परिचालन समिति को सौंपा गया। भारत की ओर से दी जाने वाली ये सहायता दोनों देशों के लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों को दर्शाती है।
- मिशन सागर III को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के एसएजीएआर (SAGAR: Security And Growth for All in the Region) दृष्टिकोण के तहत साकार किया जा रहा है। ये मिशन भारत की स्थिति को एक विश्वसनीय साझेदार के रूप में दोहराता है और इस बात पर बल देता है कि भारतीय नौसेना सबसे अधिक पसंद की जाने वाली सुरक्षा साझेदार और सबसे पहले मदद के लिए आगे आने वाला संगठन है।
- ये मिशन भारत की ओर से आसियान देशों को दिए जाने वाले महत्व को भी रेखांकित करता है और इन देशों के बीच आपसी रिश्तों को मज़बूत बनाता है।