मालदीव के अड्डू शहर में भारत के नए वाणिज्य दूतावास

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 2021 में मालदीव के अड्डू शहर (Addu City) में भारत के एक नए वाणिज्य दूतावास को खोलने की मंजूरी दी हैI

  • भारत और मालदीव के बीच प्राचीन काल से ही जातीय, भाषाई, सांस्कृतिक, धार्मिक और व्यापारिक संबंध बने रहे हैंI भविष्य के लिए भारत की दूरगामी सोच में “पड़ोस पहले नीति” (Neighbourhood First Policy) और :एसएजीएआर (SAGAR: Security and Growth for All in the Region) ‘क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा एवं विकास’ के तहत मालदीव का प्रमुख स्थान हैI
  • अड्डू शहर में नया वाणिज्य दूतावास खोलने से मालदीव में भारत की राजनयिक उपस्थिति और बढ़ेगी और इससे वर्तमान संबंधों और आकांक्षाओं को सुदृढ़ बनाया जा सकेगाI

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *