मध्य प्रदेश सरकार ऐसे अनाथ बच्चों का पालन- पोषण करेगी जीने माता-पिता कोरोना संक्रमण की वजह से इस दुनिया में नहीं रहें ।
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे बच्चों को हर महीने 5000 रुपये पेंशन, निशुल्क राशन और निशुल्क शिक्षा का भी प्रबंध करने की घोषणा की है । पात्रता न होते हुए भी निशुल्क राशन देने की घोषणा की है।
- वहीं जिन घरों में कोरोनावायरस की वजह से कमाने वाले सदस्य की मौत हो चुकी है और महिलाएं कोई रोजगार शुरू करना चाहती हैं, तो ऐसे परिवार को सरकार अपनी गारंटी पर बिना ब्याज के बैंकों से कर्ज दिलाएगी।
- राज्य सरकार के मुताबिक इसका लाभ उन बुजुर्गो को भी मिलेगा, जिनके बुढ़ापे का सहारा कोरोनावायरस ने छीन लिया है।