भू-क्षरण कम करने के लिए वैश्विक पहल

सऊदी अरब के सुल्तान की अध्यक्षता में जी-20 देशों की पर्यावरण मंत्रिस्तरीय बैठक (ईएमएम) में 16 सितम्बर 2020 को भू-क्षरण कम करने के लिए वैश्विक पहल ( Global Initiative on Reducing Land Degradation) की शुरुआत की गयी।

  • बैठक (ईएमएम) में भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और वन मंत्री ने किया ।
  • भू-क्षरण कम करने के लिए वैश्विक पहल का उद्देश्य जी 20 सदस्य देशों में भू-क्षरण को रोकने की मौजूदा कार्य योजना पर काम करना है।
  • इसके अलावा वैश्विक स्तर पर टिकाऊ विकास के लक्ष्य-एसडीजी की उपलब्धि पर संभावित प्रभाव को ध्यान में रखते हुए और किसी को नुकसान न पहुंचाने के सिद्धांत का पालन करने के लिए मौजूदा ढांचे के कार्यान्वयन को मजबूत करना है।

(Source: PIB)

CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *