भारतीय रेलवे के नए 3एसी इकनॉमी कोच प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में अपनी सेवाएं शुरू की

भारतीय रेलवे ने एसी थ्री टियर इकनॉमी क्लास कोच का शुभारम्भ किया है। नए कोच ने 6 सितम्बर 2021 से अपनी सेवा देना शुरू कर दिया है। पहली बार इस कोच को ट्रेन नंबर 02403 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में जोड़ा गया है।

  • 3एसी कोच की 72 बर्थ की तुलना में नए एसी इकनॉमी कोच में 83 बर्थ हैं। इसके साथ ही इस कोच का किराया 3एसी कोच से 8 फीसदी कम है।
  • जल्द ही दो और ट्रेनों, ट्रेन नंबर 02429/02430 नई दिल्ली-लखनऊ एसी स्पेशल और ट्रेन नंबर 02229/02230 लखनऊ मेल में इस नए 3एसी इकनॉमी कोच को जोड़ा जाएगा। शुरुआती तौर पर कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री में निर्मित 50 नए इकनॉमी कोच विभिन्न क्षेत्रों में मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं।
  • इस कोच में प्रवेश और एक व्हील चेयर पर दिव्यांगों के अनुकूल शौचालय के प्रावधान किए गए हैं, जो कि एक नई पहल है।

JOIN GS TIMES IAS PRELIMS CURRENT AFFAIRS WEEKLY ONLINE TEST SERIES

CLICK HERE FOR UPSC (IAS) PRELIMS TEST SERIES (ONE YEAR)

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *