भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनियों (ARCs) की समीक्षा के लिए बनाई कमेटी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियों यानि ऐसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनियों (asset reconstruction companies: ARCs) के फाइनेंसियल सेक्टर इकोसिस्टम में इनकी भूमिका तथा स्थिति की समीक्षा के लिए कमेटी का गठन किया है।

  • भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुदर्शन सेन की अध्यक्षता में इस 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।
  • यह कमेटी वित्तीय संस्थानों के संकट वाले कर्जों के निपटारे में ARCs द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका और उनके बिजनेस मॉडल की भी समीक्षा करेगी।
  • इस कमेटी में सुदर्शन सेन के अलावा ICICI Bank के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर विशाखा मुले, SBI के पूर्व डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर पीएन प्रसाद, MDI में इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर रोहित प्रसाद, अरनेस्ट एंड येग के पार्टनर अबिजेर दीवानजी और चार्टर्ड अकाउंटेंट आर आनंद शामिल हैं।
  • वित्तीय संस्थान और कर्जदार अपने डूबे हुए ऐसेट्स या धन ऐसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनियों (ARCs) को डिस्काउंट पर बेच देते हैं। ये लोन को रिकवर कर लेते हैं और इस तरह फायदा कमाते हैं अन्यथा इन्हें घाटा होता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *