स्वदेशी रूप से निर्मित भारतीय तटरक्षक जहाज ‘सार्थक’ को भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक के नटराजन द्वारा 28 अक्टूबर, 2021 को गोवा में कमीशन कर और राष्ट्र को समर्पित किया गया ।
- आईसीजीएस सार्थक गुजरात के पोरबंदर में स्थित रहेगा और कमांडर, तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर-पश्चिम) के संचालन और प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत के पश्चिमी समुद्र तट से संचालित होगा।
- आईसीजीएस सार्थक गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा भारतीय तटरक्षक के लिए बनाए जा रहे पांच ओपीवी की श्रृंखला में चौथा है। ये ओपीवी बहु-मिशन प्लेटफॉर्म हैं जो समवर्ती संचालन करने में सक्षम हैं ।
- 2,450 टन ढोने वाला 105 मीटर लंबा यह जहाज दो 9,100 किलोवाट डीजल इंजन द्वारा संचालित है जिसे 26 समुद्री मील की अधिकतम गति प्राप्त करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ।
JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH