मॉलदीव की राजधानी माले में सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप (SAFF) के फाइनल में 16 अक्टूबर 2021 को भारत का मुकाबला नेपाल से हुआ । भारत ने नेपाल को 3-0 से हराकर दक्षिण एशियाई फुटबॉल परिसंघ प्रतियोगिता का खिताब आठवीं बार जीत लिया।
- भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने खेल के 49वें मिनट में मैच का पहला गोल किया। इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में लियोनेल मैसी के 80 गोल की बराबरी कर ली और मौजूदा सक्रिय खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर आ गये।
- छेत्री ने 125 मैचों में जबकि मैसी ने 155 मैचों में 80 गोल किये हैं। सर्वाधिक 115 गोल का रिकॉर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो का है। भारतीय टीम 12वीं बार फाइनल में पहुंची थी । नेपाल की टीम पहली बार फाइनल मुकाबला खेली ।
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM