विश्व बैंक (World Bank) की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोविड महामारी के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान बावजूद भारत को वर्ष 2020 में विदेश से धनप्रेषण (Remittance) के रूप में 83 अरब अमेरिकी डॉलर की राशि प्राप्त हुई, जो पिछले वर्ष के मुकाबले महज 0.2 प्रतिशत कम है।
- आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष 2020 में ही चीन को 59.5 अरब डॉलर का धनप्रेषण प्राप्त हुआ जो भारत से काफी कम है। चीन को वर्ष में 2019 में 68.3 अरब डॉलर का रेमिटेंस प्राप्त हुआ था।
- रेमिटेंस के लिहाज से भारत और चीन के बाद मेक्सिको (42.8 अरब डॉलर), फिलीपींस (34.9 अरब डॉलर), मिस्र (29.6 अरब डॉलर), पाकिस्तान (26 अरब डॉलर), फ्रांस (24.4 अरब डॉलर) और बांग्लादेश (21 अरब डॉलर) का स्थान है।
- वहीं रेमिटेंस बहिर्वाह (Remittance outflow) संयुक्त राज्य अमेरिका (US $ 68 बिलियन) से सबसे अधिक था, इसके बाद UAE (US $ 43 बिलियन), सऊदी अरब (US $ 34.5 बिलियन) और स्विट्जरलैंड (US $ 27.9 बिलियन) का स्थान था।