इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) में सचिव और एनआईएक्सआई के अध्यक्ष श्री अजय प्रकाश साहनी ने 15 अप्रैल, 2021 को भारतीय राष्ट्रीय इंटरनेट एक्सचेंज (National Internet Exchange of India: NIXI) के लिए तीन महत्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ किया।
इसकी शुरुआत के साथ, एनआईएक्स ने डीओटी और एमईआईटीवाईके साथ देश में आईपीवी6 जागरूकता और उसे अपनाने के लिए एक सहायक की भूमिका निभाने की घोषणा की है।
- आईपीवी6 विशेषज्ञ पैनल (आईपी गुरु) (https://nixi.in): आईपी गुरु उन सभी भारतीय संस्थाओं को सहयोग करने वाला वह समूह है जो आईपीवी6 को स्थानांतरित करने और अपनाने के लिए खुद को तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण पा रहा है। इसके अतिरिक्त आईपीवी6 विशेषज्ञ समूह एजेंसी को पहचानने और भाड़े पर लेने में मदद करेगा जो आईपीवी6 को अपनाने के लिए आवश्यक तकनीकी सहायता प्रदान करके अंतिम उपयोगकर्ता की मदद करेगा।
- एनआईएक्सआई अकादमी (https://training.nixi.in): एनआईएक्सआईअकादमी भारत में तकनीकी/गैर-तकनीकी लोगों को शिक्षित करने और आईपीवी6 जैसी प्रौद्योगिकियों को फिर से तैयार करने के लिए बनाई गई है जो आमतौर पर शैक्षिक संस्थानों में नहीं सिखाई जाती हैं।
- एनआईएक्सआई-आईपी-आईएनडीईएक्स (https://ipv6.nixi.in): एनआईएक्सआईने इंटरनेट समुदाय के लिए एक आईपीवी6 इंडेक्स पोर्टल विकसित किया है। एनआईएक्सआई-आईपी-आईएनडीईएक्स पोर्टल भारत और दुनिया भर में आईपीवी6को अपनाने की दर का प्रदर्शन करेगा। इसका उपयोग दुनिया में अन्य अर्थव्यवस्थाओं के साथ आईपीवी6 भारतीय को अपनाने की दर की तुलना करने के लिए किया जा सकता है।
भारत का राष्ट्रीय इंटरनेट एक्सचेंज (National Internet Exchange of India: NIXI) एक गैर-लाभकारी संगठन है (कंपनी कानून2013 की धारा 8) जो 2003 के बाद से भारत के नागरिकों को गतिविधियों के माध्यम से इंटरनेट के बुनियादी ढांचे को फैलाने के लिए काम कर रहा है।