भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्षों का जश्न मनाने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन

भारत सरकार ने 15 अगस्त, 2022 को भारत की स्‍वतंत्रता के 75 वर्षों के महोत्सव को राष्‍ट्रीय एवं अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर आज़ादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का फैसला किया है।

  • सरकार ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 259 सदस्यों की एक राष्ट्रीय समिति का गठन किया है ।
  • इस राष्‍ट्रीय समिति में समाज के सभी क्षेत्रों के गणमान्‍य व्‍यक्ति और नागरिक शामिल हैं।
  • यह समिति भारत की स्‍वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले महोत्सव के लिए राष्‍ट्रीय एवं अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कार्यक्रम संबंधी नीतिगत निर्देश एवं मार्गदर्शन प्रदान करेगी।
  • इस समारोह का शुभारंभ 15 अगस्‍त, 2022 से 75 सप्‍ताह पूर्व अर्थात 12 मार्च, 2021 को प्रस्‍तावित है। इस दिन महात्‍मा गांधी के नेतृत्‍व में किए गए ऐतिहासिक नमक सत्‍याग्रह की 91वीं वर्षगांठ भी है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *