- रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ माउंटेनरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स (निमास) द्वारा आयोजित भारत के पहले बहुआयामी साहसिक खेल अभियान में भाग लेने वाली टीम का 7 जनवरी 2022 को नई दिल्ली में स्वागत किया।
- यह अभियान नवंबर 2021 में आयोजित किया गया था और टीम का नेतृत्व निमास के निदेशक कर्नल सरफराज सिंह ने किया था, इस दल में सेना के आठ जवान तथा अरुणाचल प्रदेश के चार युवा सहित कुल मिलाकर 12 लोग शामिल थे।
- अभियान दल ने आल्प्स पर्वत श्रृंखलाओं में 250 किलोमीटर से अधिक शीतकालीन ट्रेकिंग की, जिसमें फ्रेंच, स्विस और इतालवी आल्प्स को कवर करने वाला टूर दी मॉन्ट ब्लांक ट्रेक भी शामिल था।
- बहुआयामी अभियान का समापन भूमध्य सागर में 12 गहरे स्कूबा डाइव गतिविधियों के साथ हुआ। वायु, भूमि और पानी के भीतर प्रत्येक साहसिक गतिविधि के दौरान भारतीय टीम द्वारा तिरंगा फहराया गया।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें