- भारत का पहला जिओलॉजिकल पार्क (जियो पार्क) मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में नर्मदा नदी के तट पर लमहेता गांव में बनेगा। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने इस पार्क की स्थापना को मंजूरी दे दी है।
- GSI ने लमहेता गांव में पांच एकड़ में भूगर्भीय चट्टानों के निर्माण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए 1.30 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
- विशेष रूप से जबलपुर के भेड़ाघाट-लमहेता घाट क्षेत्र में नर्मदा घाटी में डायनासोर के कई जीवाश्म पाए गए हैं। 1828 में, भारतीय सिविल सेवा (ICS) अधिकारी विलियम स्लीमैन द्वारा लमहेता बेसिन से पहला डायनासोर जीवाश्म एकत्र किया गया था।
- एक जियोपार्क स्पष्ट सीमाओं वाला एक क्षेत्र है जिसमें वैज्ञानिक या प्राकृतिक रूप से महत्वपूर्ण भूवैज्ञानिक स्थल होते हैं।
- यूनेस्को ग्लोबल जियोपार्क एकल, एकीकृत भौगोलिक क्षेत्र हैं जहां अंतरराष्ट्रीय भूवैज्ञानिक महत्व के स्थलों और परिदृश्यों को संरक्षण, शिक्षा और सतत विकास की समग्र अवधारणा के साथ प्रबंधित किया जाता है।
- वर्तमान में, 44 देशों में 169 यूनेस्को ग्लोबल जियोपार्क हैं। दुर्भाग्य से, भारत में एक भी यूनेस्को ग्लोबल जियोपार्क नहीं है।
- स्थानीय संसद सदस्य (एमपी) के अनुसार, लमहेता पहले से ही प्राकृतिक विरासत के संरक्षण के लिए यूनेस्को की भू-विरासत की संभावित सूची में शामिल है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें