भारत और बांग्लादेश के बीच पांच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर

भारत और बांग्लादेश के बीच 27 मार्च को 2021 को आपदा प्रबंधन आईसीटी उपकरण और खेल जैसे क्षेत्रों में पांच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। इन समझौता ज्ञापनों पर ढाका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए।

कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद यह किसी देश की श्री मोदी की पहली यात्रा थी। यह यात्रा बांग्लादेश की स्‍वतंत्रता की स्‍वर्ण जयंती, बांग्लादेश के राष्‍ट्रपिता बंग बंधु शेख मुजीबुर्रहमान की जन्‍मशती और दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की स्‍वर्ण जयंती के अवसर पर की गई।

ओराकान्दी में मतुआ समुदाय

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के दूसरे दिन ओराकान्दी स्थित हरि मंदिर में पूजा-अर्चना कर ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रधानमंत्री ने ओराकान्दी में मतुआ समुदाय के प्रतिनिधियों को भी संबोधित किया। ये वही स्थान है, जहाँ से मतुआ समुदाय के श्री श्री हरि चंद ठाकुर जी ने सामाजिक सुधारों से संबंधित अपने पवित्र विचारों और संदेशों का प्रसार किया था।

शेख मुजीबुर रहमान के मकबरे पर श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन तुंगीपारा स्थित बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के मकबरे पर श्रद्धांजलि अर्पित की। बंगबंधु मकबरा परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यह किसी विदेशी राज्य प्रमुख या सरकार के प्रमुख की पहली यात्रा थी।

‘मिताली एक्सप्रेस’ का उद्घाटन

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उनके बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने 27 मार्च, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ढाका और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली एक नई यात्री ट्रेन ‘मिताली एक्सप्रेस’ का उद्घाटन किया। मैत्री एक्सप्रेस (ढाका-कोलकाता) और बंधन एक्सप्रेस (खुलना-कोलकाता) के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच चलने वाली यह तीसरी यात्री ट्रेन है। नई अंतर-देश यात्री ट्रेन ‘बंगबंधु’ शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी और बांग्लादेश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती के अवसर पर शुरू की गई ।

मैत्री टिकट

द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत-बांग्लादेश मैत्री टिकट भी जारी की गई। भारत ने बांग्लादेश की स्वास्थ्य क्षमता बढ़ाने के लिए 109 एम्बुलेंस उपहार में देने की भी घोषणा की गई।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *